GST दरों में बदलाव का असर, सुधा और अमूल ने घटाए अपने प्रॉडक्ट्स के दाम

बिहार के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। अब सुधा के दूध और बाकी सभी दुग्ध उत्पादों की कीमतें कम हो गई…

n68197227817584334937716d7a5b8839a871ad36116e05b2767d7c5a4e76a534469798a06ce4756baaa058

बिहार के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। अब सुधा के दूध और बाकी सभी दुग्ध उत्पादों की कीमतें कम हो गई हैं। दाम में एक से दस रुपये तक की कटौती की गई है जिससे अब दूध दही पनीर घी और बटर जैसे सामान पहले से सस्ते मिलेंगे। यही नहीं रेल नीर की कीमत भी घटने वाली है और नई दरें सोमवार से लागू होंगी।

शनिवार को कॉम्फेड ने साफ कहा कि सरकार ने जीएसटी दरों में सुधार किया है और इसी वजह से अब उत्पादों के दाम घटाए गए हैं। सुधा के टेबल बटर पनीर दूध और घी की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। पहले जो पैक ज्यादा दाम पर मिलते थे अब वही कम दाम पर उपलब्ध होंगे।

सिर्फ सुधा ही नहीं अमूल ने भी सात सौ से ज्यादा उत्पादों के दाम घटा दिए हैं। अमूल की ओर से कहा गया है कि जीएसटी में हुई कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। 22 सितंबर से अमूल का मक्खन घी पनीर चॉकलेट बेकरी उत्पाद और फ्रोजन स्नैक्स कम कीमत पर मिलने लगेंगे।

रेल नीर की दरें भी घटा दी गई हैं और यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कर ढांचे को सरल बनाते हुए चार स्लैब की जगह दो स्लैब लागू किए गए हैं। अब सिर्फ पांच प्रतिशत और अठारह प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब ही रहेंगे। पहले इसमें बारह और अट्ठाईस प्रतिशत वाले स्लैब भी शामिल थे।