पॉलिटेक्निक लैब में अचानक आग, दो छात्राओं की हालत गंभीर

पिथौरागढ़ में राजकीय पॉलिटेक्निक मूनाकोट की फार्मेसी लैब में प्रैक्टिकल के दौरान आग लगने से दो छात्राएं झुलस गई और एक छात्र की तबीयत धुएं…

1200 675 25124671 thumbnail 16x9 student

पिथौरागढ़ में राजकीय पॉलिटेक्निक मूनाकोट की फार्मेसी लैब में प्रैक्टिकल के दौरान आग लगने से दो छात्राएं झुलस गई और एक छात्र की तबीयत धुएं के कारण बिगड़ गई। सभी को तुरंत जिला अस्पताल पिथौरागढ़ ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद झुलसी छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया।

घटना मंगलवार सुबह हुई जब लैब में स्पिरिट लैंप में ज्यादा मात्रा में इथेनॉल डालते समय अचानक आग भड़क गई। प्रियंका ओली और सिमरन दिगारी झुलस गई जबकि निखिल कुमार धुएं के कारण अस्वस्थ हो गया। कॉलेज में अफरातफरी मच गई। पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार नरियाल ने आननफानन में तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि झुलसी छात्रा के शरीर का लगभग तीस प्रतिशत हिस्सा झुलसा है और उसकी स्थिति गंभीर है। वहीं अन्य दो छात्रों की हालत खतरे से बाहर है। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि लैब कोट नहीं पहनने के कारण आग सामान्य कपड़ों से फैल गई। समय रहते घटना का पता लगने से बड़ा हादसा टल गया। आग को बुझा लिया गया और सभी छात्रों को इलाज मिल गया।