देहरादून: उत्तराखंड के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में पढ़ाई का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब केवल कक्षा 6 ही नहीं बल्कि कक्षा 7, 8, 9, और 11 में भी प्रवेश लेने का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इस निर्णय को मंजूरी दे दी है ताकि उन छात्रों को लाभ मिल सके जो किसी वजह से कक्षा 6 के अलावा अन्य कक्षा में प्रवेश नहीं ले पाए।
अब इन विद्यालयों में खाली सीटों पर लेटरल एंट्री के जरिए छात्रों को दाखिला मिलेगा। इस व्यवस्था के तहत छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए प्रवेश दिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी ताकि प्रवेश लेने वाले छात्रों के नहीं आने पर अन्य छात्र इसका फायदा उठा सकें।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि यह फैसला राज्य के छात्रों के लिए बहुत अहम है। अब उच्च कक्षाओं की खाली सीटें बेकार नहीं रहेंगी। मंत्री ने बताया कि लंबे समय से यह देखा जा रहा था कि कई कक्षाओं की सीटें खाली रह जाती थीं, लेकिन इनका फायदा किसी और छात्र को नहीं मिल पाता था इसलिए यह व्यवस्था लागू की गई है।
इस निर्णय से नवोदय विद्यालयों के संसाधनों का पूरा उपयोग होगा। और छात्र अपनी क्षमता के अनुसार किसी भी कक्षा में प्रवेश लेकर आगे पढ़ाई कर सकेंगे। अब लेटरल प्रवेश परीक्षा के जरिए सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
