स्प्रिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने बांधी पुलिस कर्मियों और सेना के जवानों को राखी

स्प्रिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने पुलिस कर्मियों और सेना के जवानों को राखी बाांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। स्प्रिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल…

स्प्रिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने पुलिस कर्मियों और सेना के जवानों को राखी बाांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया।


स्प्रिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं नगर के मध्य में स्थित थाना कोतवाली में पहुंची और पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मियों को राखियां बांधकर उनसे आर्शीवाद मांगा। छात्राओं ने उनसे अपेक्षा की कि भविष्य में भी वह सभी बहनों एवं नगर की समस्त महिलाओं और बहनों की ऐसे ही रक्षा करते रहेंगे जैसे कि वह आज तक करते आए हैं।

इसके साथ ही यह छात्राएं राजपूत रैजीमेंट के कार्यालय में गई और वहां जाकर राजपूत रैजीमेंट के जवानों को राखियां बांधकर उनसे आर्शीवाद लिया। स्कूल ​की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाईयां दी। छात्राओं के साथ राखी बांधने वालों में अध्यापिका उर्मिला,रोहिणी,पूर्वी और तनुजा शामिल रहे।