एमबीपीजी कॉलेज नामांकन में छात्रों के गुट आमने-सामने, अफरा तफरी का माहौल

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान सोमवार को कॉलेज गेट के बाहर दो छात्र गुटों में भिड़ंत हो गई जिससे धक्का…

IMG 20250924 WA0207

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान सोमवार को कॉलेज गेट के बाहर दो छात्र गुटों में भिड़ंत हो गई जिससे धक्का मुक्की और हल्की झड़प हुई। इस दौरान कुछ बाहरी लोग भी मौके पर आ गए और हंगामा शुरू कर दिया जिससे माहौल और बिगड़ गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा और कुछ छात्रों को पकड़कर सख्ती दिखाई। अचानक हुए इस बवाल से कॉलेज गेट और आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।

छात्रसंघ चुनाव को लेकर कॉलेज में इस बार खासा उत्साह था। अध्यक्ष पद के लिए कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। बढ़ते चुनावी जोश और संभावित झगड़े को देखते हुए कॉलेज परिसर और गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और छात्रों के किसी भी तरह के हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस लगातार अलर्ट पर रहेगी।