अल्मोड़ा। भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर उत्तराखंड पैंशनर्स संगठन के अनिश्चितकालीन धरने को आज 62 दिन पूरे हो गए हैं, परन्तु सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सल्ट विकासखंड के पैशनर्स ने धरना दिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि,पैंशनर्स को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के नाम पर पैंशन से असंवैधानिक कटौती की जा रही है। इसका कोई लाभ पैंशनर्स को नहीं मिल रहा है। इस पैसे की प्राधिकरण में लूट मची हुई है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सितंबर 2018 में उत्तराखंड राज्य अटल आयुष्मान योजना को चलाने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण नाम का एक एनजीओ चिट फंड सोसाइटी के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया। प्रदेश भर के पैंशनर्स एवं सेवारत कर्मचारियों के पैंशन से जबरन उनके वेतनमान के अनुसार कम से कम 250 व अधिकत्तम 1000 रुपए की कटौती की जा रही है। कहा कि इन रुपयों की वहां बन्दर बांट हो रही है जिसका विरोध संगठन द्वारा किया जा रहा है।
बैठक को देब सिंह घुगत्याल, पूर्व प्रधानाचार्य गंगा दत जोशी, यू डी सत्यबली, लीलाधर जोशी, जयप्रकाश मौलेखी, मदन सिंह नेगी, आनन्द प्रकाश लखचौरा, किसन सिंह मेहता, मोहन सिंह नेगी, डॉ विश्वम्बर दत्त सती, राम राम सिंह बिष्ट, देबी दत्त लखचौरा, तुला सिंह तड़ियाल, देब सिंह बंगारी आदि लोगों ने सम्बोधित किया। धरना स्थल पर आन्दोलनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और प्रेणादायक जन गीत गाये।
