सड़क सुरक्षा पर सख्ती: जिलाधिकारी और एसएसपी ने अल्मोड़ा में किया यातायात व्यवस्था का निरीक्षण

DM और SSP ने बांटे हेलमेट, बोले – ‘डर से नहीं, सुरक्षा के लिए पहनें हेलमेट’ अल्मोड़ा, 26 अक्टूबर 2025 –शहर की यातायात व्यवस्था को…

Strictness on road safety: District Magistrate and SSP inspected the traffic system in Almora.

DM और SSP ने बांटे हेलमेट, बोले – ‘डर से नहीं, सुरक्षा के लिए पहनें हेलमेट’

अल्मोड़ा, 26 अक्टूबर 2025 –
शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए रविवार को जिलाधिकारी अंशुल सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा खुद सड़कों पर उतरे। दोनों अधिकारियों ने मॉल रोड, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड और अन्य व्यस्त जगहों पर जाकर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
डीएम अंशुल सिंह ने कहा कि

“हेलमेट और सीट बेल्ट अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। सड़क हादसे तभी कम होंगे, जब हर नागरिक जिम्मेदारी से नियमों का पालन करेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि बिना हेलमेट पकड़े जाने पर हेलमेट देना केवल अभियान नहीं, बल्कि लोगों को सेफ ड्राइविंग की आदत डालने की पहल है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग और गलत पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाए और जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाएं।—

🅿️ केमु और शिखर होटल पार्किंग का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केमु बस स्टैंड के पास बन रही नई पार्किंग साइट का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने तक पार्किंग का आंशिक संचालन शुरू किया जाए, ताकि बसों और वाहनों की सुविधा बनी रहे।
उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण सामग्री को एक जगह एकत्र किया जाए और कम से कम दो बसों के ठहरने की व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा, जिलाधिकारी और एसएसपी ने शिखर होटल के पास स्थित नगर निगम की पार्किंग का भी निरीक्षण किया। बीते दिनों यहां कार में लगी आग की घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम ने कहा कि

“पार्किंग में अज्ञात या अवैध वाहन नहीं खड़े होने चाहिए। जले वाहन को जल्द हटाया जाए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।”

डीएम ने प्रेस क्लब के पास जमा कूड़े की सफाई के भी निर्देश दिए और कहा कि आगे ऐसी स्थिति न बने इसके लिए CCTV कैमरे लगाए जाएं।


👥 लोगों से की बातचीत, लिया फीडबैक

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर नगर की व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया। लोगों ने ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर अपने सुझाव दिए।
डीएम ने भरोसा दिलाया कि जनता की सुविधाओं से समझौता नहीं किया जाएगा और नगर की व्यवस्थाएं लगातार बेहतर की जाएंगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर संजय कुमार, कोतवाल योगेश उपाध्याय और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।