नैनीताल में पुलिस का सख्त पहरा, SSP मंजुनाथ टीसी के आदेश पर पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान शुरू

नैनीताल पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा कड़ा कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर हर जगह लगातार सघन चेकिंग…

IMG 20251114 WA0162

नैनीताल पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा कड़ा कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर हर जगह लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।

अब तक 124 होटलों की जांच की गई और 349 लोगों का सत्यापन किया गया। इसमें 123 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई और 37,850 रुपए का जुर्माना लगाया गया। सड़क पर 288 वाहनों की जांच हुई, जिनमें 132 के खिलाफ चालानी कार्रवाई हुई और 46,950 रुपए का जुर्माना वसूला गया। सात वाहन सीज किए गए और 140 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।

पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर है और आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया जा रहा है। BDS टीम और डॉग स्क्वॉड के माध्यम से धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक जगहों की भी गहन जांच की जा रही है। SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

नैनीताल पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाना में दें। सुरक्षा अभियान लगातार जारी है।