अल्मोड़ा में आवारा कुत्तों का आतंक- 65 वर्षीय महिला पर किया हमला

अल्मोड़ा में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग खौफजदा है। यहां दो आवारा कुत्तों ने एक वृद्धा पर हमला कर उसके जगह—जगह काट दिया।  मामला…

8ddb7db4fe59af111ff56e1bec4225f8

अल्मोड़ा में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग खौफजदा है। यहां दो आवारा कुत्तों ने एक वृद्धा पर हमला कर उसके जगह—जगह काट दिया। 

मामला बाजार के पास राजपुर मोहल्ले का है, यहां 65 वर्षीय महिला को घायल कर दिया। घायल महिला को किसी तरह से लोगों ने कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और फिर उसके परिजनों ने उसे अस्तपताल में दिखवाया। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि कुत्तों ने महिला को बुरी तरह से जगह—जगह पर काट दिया है। महिला के सर, ​पैर और हाथ में 20 से ज्यादा टांके लगे है। 

आज यानि शुक्रवार 13 अगस्त को राजपुर की रहने वाली लीला देवी पत्नी महेश लाल अपने घर को जा रही थी कि अचानक रास्ते में दो आवारा कुत्ते उनके ऊपर झपट पड़े और कई जगह से काटकर उन्हे घायल कर दिया। लोगों ने किसी तरह से महिला को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और उसके परिजनो की सूचना दी। इसके बाद महिला के परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उसका उपचार कराया।