हल्द्वानी में चोरी की अजीब कहानी, चोर ने स्कूटी लौटाकर चौंकाया

नैनीताल जिले के लालकुआं से एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक चोर ने चोरी की गई स्कूटी खुद वापस…

1200 675 24834851 thumbnail 16x9 ggfddsd

नैनीताल जिले के लालकुआं से एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक चोर ने चोरी की गई स्कूटी खुद वापस लौटा दी। मामला 17 अगस्त का है जब मुकेश पाठक ने अपने घर के बाहर स्कूटी खड़ी की थी। कुछ देर बाद बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि स्कूटी गायब है। अचानक हुई इस वारदात से वह परेशान हो गए और तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक शख्स इलाके में घूमते और बाद में मौका देखकर स्कूटी ले जाते हुए साफ नजर आया। मामले की तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी, लेकिन अगले ही दिन 18 अगस्त की सुबह करीब 3 बजकर 9 मिनट पर उसी जगह स्कूटी खड़ी मिली, जहां से उसे चोरी किया गया था।

यह पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई। स्कूटी लौटते देख पीड़ित परिवार की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर आरोपी ने स्कूटी चुराने के बाद उसे वापस क्यों किया। लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र फर्त्याल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।