एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के इंस्टाग्राम रील्स से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। यह अजीबो गरीब मामला कर्नाटक में चामराज नगर से सामने आया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपनी पत्नी के इंस्टाग्राम रील बनाने से परेशान था। जिसके चलते उसने हनुरू इलाके में एक पेड़ के सहारे फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति कुली का काम करता था जो कि अपनी पत्नी के इंस्टाग्राम में रील बनाने से बहुत परेशान था।
जांच के दौरान पता चला कि व्यक्ति पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट से परेशान था,इस बारे में उसके पति ने कई बार आपत्ति भी जताई। लेकिन पत्नी फिर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रही। पति ने कई बार चेतवानी भी दी लेकिन पत्नी ने नजर अंदाज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी की रील बनाने को लेकर दोनो के बीच अक्सर लड़ाई होते रहती थी। अंत में जब मामले का हल निकला तो पति ने आत्महत्या कर ली।
