देहरादून में बेटी के संग खरीदारी करने के लिए गई एक महिला के ऊपर पुरानी तहसील के निकट पेड़ गिर गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बेटी आगे चल रही थी जिसकी वजह से वह बच गई।
इससे पहले शुक्रवार को एक FIR लिखी गई थी जिसमें ऑटो चालक के ऊपर पेड़ गिर गया था।
बताया जा रहा है शिमला बायपास रोड निवासी रेखा की उम्र 63 वर्ष थी जो अपनी बेटी आकृति के साथ पलटन बाजार में खरीदारी करने गई थी। उन्होंने अपनी कार तहसील चौक से पार्किंग में खड़ी कर दी थी इस खरीदारी करने के बाद वह कर लेने के लिए तहसील चौक पहुंचे तो इसी दौरान तेज अंधड़ शुरू हो गया। वह पार्किंग की तरफ जा रही थी कि अचानक एक बड़ा पेड़ उनके ऊपर गिर गया।
पेड़ के नीचे दबने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया आगे चल रही उनकी बेटी में शोर मचाया तो वहां पर तैयार पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से पेड़ हटाने का प्रयास किया।
किसी तरह महिला को पेड़ के नीचे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया रहा है कि रेखा की बेटी आकृति की गोद में बेटी भी थी, वह दोनों सुरक्षित हैं।
