Storm in Sagar: मध्य प्रदेश के सागर में आंधी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, छप्पर के साथ हवा में उड़ गए दो बच्चे भी

मध्य प्रदेश के सागर के बंडा में तेज हवा और आंधी ने जमकर तबाही मचाई। बंडा तहसील के गांव में तेज हवा और बारिश के…

n6652237251747880798677e679fb2d1e5d01b2ac89c849ec9a9c5c0eb86d10dd53206357f1fd7d6188e3f9

मध्य प्रदेश के सागर के बंडा में तेज हवा और आंधी ने जमकर तबाही मचाई। बंडा तहसील के गांव में तेज हवा और बारिश के कारण अमोल नागवंशी के घर का छप्पर भी पूरी तरह से तहस-नहस हो गया और तेज हवा उसे उड़ा ले गई।

इसके साथ ही घर की छत पर को तेज आंधी से बचाने के लिए परिवार वाले खड़े थे लेकिन तेज आंधी के झोंकों की वजह से छप्पर के साथ दो बच्चे भी उड़ गए।


बच्चे घर से दूर जाकर मैदान में गिरे जिससे उन्हें काफी चोटे भी आई हालांकि अभी दोनों बच्चे सुरक्षित है। तेज हवा की वजह से घर की छत उड़ने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आंधी और बारिश के कारण कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, आंधी के बाद अब प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के लिए टीमों को लगाया है।


यह घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र की है जहां तेज हवा आंधी ने काफी तबाही मचाई। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पूरी स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद राहत कार्य शुरू कर दिया।


मौसम विभाग ने हाल ही में कई जिलों में
आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। विभाग ने लोगों से सुरक्षित रहने और घरों में रहने की अपील की है। मौसम विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे तेज हवा और आंधी के दौरान घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है।