उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से 24वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेज़बानी इस बार अल्मोड़ा को मिली है। 29 जुलाई से शुरू हो रही यह प्रतियोगिता तीन अगस्त तक चलेगी। आयोजन स्थल हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम को पूरी तरह सजाया और तैयार किया गया है। पूरे प्रदेश से 350 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 30 जुलाई को खेल मंत्री रेखा आर्या करेंगी। टूर्नामेंट में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लेने पहुंचे हैं।
उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन अल्मोड़ा में करीब पांच साल बाद हो रहा है। इस बार का आयोजन विशेष इसलिए भी है क्योंकि इससे न सिर्फ स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च स्तर का खेल देखने और सीखने को मिलेगा बल्कि उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी। टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच डीके सेन के मार्गदर्शन में मैचों का संचालन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ी आगे होने वाली जोनल और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड की ओर से भाग लेंगे।
टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्टेडियम के भीतर और बाहर जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। खिलाड़ी लगातार अभ्यास में जुटे हैं और हर कोई अपने प्रदर्शन को लेकर गंभीर है। स्थानीय जनता के साथ साथ खेल प्रेमियों में भी मुकाबले देखने को लेकर खासा जोश है। आयोजन से अल्मोड़ा में खेल संस्कृति को एक नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
