नैनीताल में फायरिंग और गुंडागर्दी फैलाने वाले गिरोह पर SSP मीणा ने गैंग लीडर पन्नू समेत 16 अपराधियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई

नैनीताल जिले में पुलिस ने फायरिंग और गुंडागर्दी से दहशत फैलाने वाले गिरोह पर सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के…

नैनीताल जिले में पुलिस ने फायरिंग और गुंडागर्दी से दहशत फैलाने वाले गिरोह पर सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर इस गिरोह के लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू और उसके 16 साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कदम बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना को गंभीरता से देखते हुए उठाया गया है।

जानकारी के अनुसार अमृतपाल उर्फ पन्नू निवासी रोशनपुर थाना गदरपुर और उसके गिरोह ने चुनाव के समय पिस्टल से फायरिंग कर लोगों में डर फैलाया था। घटना के तुरंत बाद बेतालघाट थाने में केस दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब पूरे गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस गिरोह में कुल 16 सदस्य शामिल हैं जिनमें अमृतपाल उर्फ पन्नू, गुरजीत सिंह उर्फ पारस, प्रदीप सिंह उर्फ सोकर, वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य, पंकज पपोला, प्रकाश भट्ट, रविंद्र कुमार उर्फ रवि, यश भटनागर उर्फ यशु, दीपक सिंह रावत, हेमंत बलोदी, रोहित पांडे, संदीप खोलिया, मनोज खोलिया, निक्कू शाही, संदीप बधानी और राहुल बधानी के नाम हैं। सभी पर पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जांच में पता चला है कि यह गिरोह लंबे समय से मारपीट, फायरिंग, तलवार और चाकू से हमला, लूटपाट और लोगों में डर पैदा करने जैसी घटनाओं में शामिल रहा है। इनके कारण क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। पुलिस ने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों के लिए जेल की राह तय है और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।