SSJ University ने UG, Non NEP Old Syllabus विद्यार्थियों के लिए जारी किए परीक्षा आवेदन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने स्नातक UG पाठ्यक्रमों के Non NEP Old Syllabus के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन परीक्षा आवेदन आमंत्रित किए हैं।…

IMG 20240109 211302

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने स्नातक UG पाठ्यक्रमों के Non NEP Old Syllabus के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन परीक्षा आवेदन आमंत्रित किए हैं।

विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार विश्वविद्यालय परीक्षा समिति के अनुमोदन पर छात्र हित में Non NEP Old Syllabus पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

बताया गया है कि ऑनलाइन माध्यम से केवल वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जो स्नातक पाठ्यक्रमों हेतु वर्ष 2020 एवं 2021 में पंजीकृत थे तथा उनकी कोई सेमेस्टर परीक्षायें किसी कारण से छूट गयी या अपूर्ण है।

विद्यार्थियों को यह सुविधा अन्तिम अवसर के रूप में दी जा रही है तथा इसके पश्चात किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन पर विश्वविद्यालय द्वारा पुनर्विचार नहीं किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार SSJ विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत परिसर सहित सभी संबद्ध राजकीय महाविद्यालय के ऐसे अभ्यर्थी आनलाइन लिंक www.ssju.co.in/student/examform के माध्यम से
दिनांक 23/08/2025 से 27/08/2025 तक आनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।