अल्मोड़ा: SSJ यूनिवर्सिटी कैंपस अल्मोड़ा के छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश सुप्याल ने NSUI संगठन से अपने सभी पदों से इस्तीफ़ा देकर छात्र राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। एक औपचारिक पत्र जारी करते हुए लोकेश सुप्याल ने अपना त्यागपत्र NSUI उत्तराखंड नेतृत्व को सौंप दिया।
अपने इस्तीफ़े में लोकेश सुप्याल ने स्पष्ट किया कि कुछ व्यक्तिगत कारणों, बदलती परिस्थितियों के चलते वह NSUI से जुड़ी जिम्मेदारियों को आगे नहीं निभा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के विश्वास से उन्हें कैंपस अध्यक्ष चुना गया था और उन्होंने पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन किया।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले 10 वर्षों में NSUI संगठन ने उन्हें सीखने, काम करने और आगे बढ़ने का भरपूर अवसर दिया, जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे। लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए उनके लिए NSUI में बने रहना संभव नहीं रहा।
लोकेश के इस्तीफ़े के बाद SSJ कैंपस और NSUI संगठन दोनों में नेतृत्व को लेकर चर्चाएँ तेज़ हो गई हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में NSUI अल्मोड़ा में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह अभी छात्रसंघ अध्यक्ष की जिम्मेदारी को भली भांति निभाना चाहते हैं और केवल छात्रों के बीच रह कर काम करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने संगठन से इस्तीफा दिया है, इसमें किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया में भी इस संबंध में पोस्ट की है।
