रानीखेत। सशस्र सीमा बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार सीमांत मुख्यालय रानीखेत मे कार्यरत बल कार्मिक आरक्षी रघुबीर सिंह को मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत किए जाने पर सीमांत महानिरीक्षक अमित कुमार ने कार्मिक को पदोन्नती अनुसार रैंक लगाकर शुभकामनाएं दी।
साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उनसे पद अनुसार अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाने व बल का नाम रौशन करने के सुझाव दिए ।
इस मौके पर दुर्गा बहादुर सोनार उप महानिरीक्षक, डा.ओबी सिंह उपमहानिरीक्षक चिकित्सा, कमांडेंट देबासिस पाल, डा.जेके शर्मा, कुमार सुंदरम द्वितीय कमान अधिकारी, उप कमांडेंट अनिल कुमार जोशी , प्रभाकर, बिकाश कुमार सिंह, अरविन्द कुमार, राहुल राय सहायक कमांडेंट सहित अधिकारीगण व कार्मिक मौजूद रहे।
