मुंबई आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा होते होते टल गया। कांडला एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान का आउटर व्हील रनवे पर गिर गया। घटना के बाद भी विमान आसमान में अपनी तय उड़ान जारी रखता रहा और मुंबई पहुंचने पर पायलट ने एटीसी को तकनीकी दिक्कत की सूचना देते हुए इमरजेंसी की घोषणा कर दी। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने फुल इमरजेंसी लागू कर दी थी।
स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG-2906, बॉम्बार्डियर DHC8-400 विमान, शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर कांडला एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही विमान ने टेक ऑफ किया, टावर कंट्रोलर की नजर रनवे पर गिरी एक बड़ी काली वस्तु पर पड़ी। निरीक्षण टीम मौके पर पहुंची तो वहां विमान का पहिया पड़ा हुआ था। इसके बावजूद विमान बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ा और अंत में दोपहर 3 बजकर 51 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर दी।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान ने रनवे नंबर 27 पर उतार लिया। इस दौरान विमान में चालक दल समेत कुल 78 लोग सवार थे। राहत की बात रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे और उतरने के बाद सामान्य तरीके से टर्मिनल तक पहुंचे। लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट का परिचालन भी सामान्य कर दिया गया।
स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 12 सितंबर को कांडला से मुंबई आ रहे Q400 विमान का एक बाहरी पहिया टेक ऑफ के बाद रनवे पर पाया गया। इसके बावजूद विमान ने अपनी यात्रा पूरी की और सुरक्षित लैंडिंग की। प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री बिना किसी परेशानी के विमान से उतरे।
गौरतलब है कि इससे कुछ ही दिन पहले 29 अगस्त को स्पाइसजेट की दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट SG-385 को भी अचानक आपात स्थिति में उतारना पड़ा था। उस दौरान विमान में केबिन प्रेशर की चेतावनी मिलने के बाद कैप्टन ने एटीसी से तुरंत प्रायोरिटी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। फ्लाइट में चार बच्चों समेत कुल 205 यात्री और सात क्रू मेंबर मौजूद थे। विमान को सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया और किसी यात्री या चालक दल को मेडिकल सहायता की जरूरत नहीं पड़ी।
