ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा , हमने वहीं वार किया जहां से हमला हुआ था

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सजा देने के लिए पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है और इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’…

1200 675 24118073 thumbnail 16x9 singh

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सजा देने के लिए पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है और इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने सटीक तरीके से टारगेट को अंजाम दिया और उन्हीं को मारा जिन्होंने हमले किए थे। साथ ही आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंपों को तबाह कर दिया गया।

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने संवेदनशीलता दिखाते हुए नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन से पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश मिल गया है कि अब भारत किसी भी हमले का बदला लेने के लिए तैयार है। 2008 में हुए हमले और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर में साफ अंतर दिखाई दे रहा है। 2008 में पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले में 166 लोग मारे गए थे और अब 2025 में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने जबरदस्त जवाब दिया है। पाकिस्तान खुद मान चुका है कि उसके 26 लोग मारे गए हैं, लेकिन असली संख्या इससे कहीं ज्यादा है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नष्ट किया है। मंगलवार रात और बुधवार सुबह को यह ऑपरेशन चलाया गया था। सेना ने पूरी तरह से सटीक निशाना लगाते हुए आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया और इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।