सोनू सूद ED ऑफिस पहुंचे, मास्क में छुपा चेहरा, मामला अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इस समय एक नए विवाद में फंस गए हैं। इस बार वजह उनकी फिल्मों या सामाजिक कार्य नहीं बल्कि एक अवैध…

n682410040175870646979661afdd01d1e618429c22689de6a8aca2ee0b5cec01b851913a05f0561b8f76fb

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इस समय एक नए विवाद में फंस गए हैं। इस बार वजह उनकी फिल्मों या सामाजिक कार्य नहीं बल्कि एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी है। 24 सितंबर को सोनू सूद दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्हें हरे रंग की शर्ट, काले चश्मे और मास्क पहने देखा गया। उनके साथ उनके वकील भी मौजूद थे। मास्क और चश्मे के जरिए उन्होंने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की।

यह मामला एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है जिसके तार मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़े जा रहे हैं। ईडी इस मामले की गहन जांच कर रही है और पहले से ही कई हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। सोनू सूद से पहले पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह भी इस मामले में ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। हाल के हफ्तों में सुरेश रैना, शिखर धवन, मिमी चक्रवर्ती, उर्वशी रौतेला और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से भी पूछताछ की जा चुकी है। सोनू सूद जो अपनी परोपकारी गतिविधियों और कोविड-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते हैं, इस मामले में फंसने के बाद चर्चा में आ गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस मामले में उनकी भूमिका क्या है। जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है और देखना यह होगा कि आगे और कौन-कौन सी हस्तियां इसमें शामिल होती हैं।