महिला वर्ल्ड कप में जीत का परचम लहराने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा आज देहरादून लौटीं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरते ही उनका स्वागत किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं था। ढोल नगाड़ों की थाप पर लोग झूम उठे और स्नेह को कंधों पर उठाकर नाचने लगे। परिवारजन, दोस्त और इलाके के लोग भी इस यादगार पल के गवाह बने।
स्नेह राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह जीत पूरे देश की है। टीम ने दिन रात मेहनत की और उसी का नतीजा है कि भारत ने विश्व कप अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने टीम की सराहना कर हम सबका हौसला बढ़ाया।
लोगों का कहना था कि स्नेह राणा सिर्फ उत्तराखंड नहीं बल्कि पूरे भारत की शान हैं। उनकी लगन और जुनून ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। बचपन से ही क्रिकेट उनका सपना था और आज उन्होंने उस सपने को हकीकत बना दिया।
कुछ दिन पहले दिल्ली में पूरी टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने टीम को बधाई दी थी और खुद अपने हाथों से मिठाई खिलाई थी। उसके बाद खिलाड़ियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की थी और मैच के अनुभव साझा किए थे।
उत्तराखंड सरकार ने स्नेह राणा को सम्मानित करने के लिए 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उम्मीद है कि देहरादून पहुंचने के बाद स्नेह राणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात करेंगी। शहर में स्नेह की वापसी को लेकर माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा नजर आया।
