बड़ी खबर: उत्तराखंड में नए स्मार्ट बिजली मीटर लगाने पर लगी रोक,ये है कारण

देहरादून,26 नवंबर 2025 प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर सामने आई है।खबर ये है कि नए स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की…

IMG 20251126 125253

देहरादून,26 नवंबर 2025 प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर सामने आई है।खबर ये है कि नए स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है। निर्णय की वजह भी साफ है—बीते दिनों स्मार्ट मीटरों को लेकर उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार आपत्तियाँ और शिकायतें सामने आ रही थीं।

बताया जा रहा है कि 22 नवंबर को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में इन शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिया कि जब तक सभी शिकायतों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक मीटर बदलने का काम बंद रखा जाए। फिलहाल केवल NSC और IDF मीटरों के बदलाव की अनुमति रहेगी।

विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता और स्मार्ट मीटरिंग के संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। इसके साथ ही उपखंड स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां उपभोक्ता सीधे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे और मौके पर समाधान भी मिल सकेगा।

क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शिकायतों का निस्तारण करवाकर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजें। इसके बाद ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर से शुरू किया जाएगा।