मोदी की चीन यात्रा में गूंजे भारत माता की जय के नारे,सात साल बाद चीनी धरती पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत

हरिद्वार से निकलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन पहुंचे। सात साल बाद उन्होंने वहां कदम रखा। एयरपोर्ट पर ही प्रवासी भारतीयों ने…

Pi7compressedn678972113175656426041456613a2d17aa2f05aab9023126bf7ed59c2f6b1eae417bb4758e389f9e6dbe50

हरिद्वार से निकलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन पहुंचे। सात साल बाद उन्होंने वहां कदम रखा। एयरपोर्ट पर ही प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जैसे ही मोदी लोगों के बीच पहुंचे भारत माता की जय और वंदे मातरम् की गूंज सुनाई दी।

तियानजिन एयरपोर्ट पर माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा रहा। मोदी दो दिन की यात्रा पर चीन पहुंचे हैं। यहां वह शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में हो रही है। रविवार को प्रधानमंत्री की मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होगी। इसके अलावा वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी चर्चा करेंगे।

यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनातनी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पचास प्रतिशत टैरिफ लगाया है। रूस से तेल खरीदने पर पच्चीस फीसदी अतिरिक्त शुल्क भी लगाया गया। ऐसे हालात में मोदी का चीन और रूस से संवाद बेहद अहम माना जा रहा है। दुनिया की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं।

जापान यात्रा से लौटते हुए मोदी ने कहा था कि मौजूदा समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चित दौर से गुजर रही है। ऐसे में भारत और चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को साथ मिलकर स्थिरता लाने की कोशिश करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत और चीन के बीच स्थिर और मैत्रीपूर्ण रिश्ते न केवल दोनों देशों बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए शांति और विकास की राह खोल सकते हैं।