सप्ताह के पहले कारोबारी शासन सोमवार को चांदी की कीमतों में तूफानी तेजी देखी गई। 29 दिसंबर को MCX) पर चांदी ने पहली बार 2,50,000 रुपये की कीमतों के आंकड़े को पार कर लिया है।
भारतीय बाजार के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी चांदी की कीमतों में काफी तेजी आई है। आज चांदी के दाम पहली बार $80 के पार चले गए।
हालांकि इस जबरदस्त तेजी के बाद चांदी में मुनाफा वसूली शुरू हो गई है और कीमतों में गिरावट आई।आइए देखते चांदी की कीमतों में आ रही तेजी की वजह
घरेलू मार्केट में चांदी की कीमतों में सोमवार 29 दिसंबर को रॉकेट से तेजी देखने को मिली एमसीएक्स पर 5 मार्च 2026 का एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर सोमवार को2,47,194 रुपए (प्रति किलो) पर ओपन हुआ।
इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर चांदी 2,39,787 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था।
29 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे, एमसीएक्स पर चांदी 2,48,982 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 9,200 रुपये की उछाल दिखाता है। एमसीएक्स सिल्वर शुरुआती कारोबार में 2,54,174 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था।
इंडस्ट्रियल सेक्टर में चांदी की मांग में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। मौजूदा हालात से पूरी दुनिया में चांदी की करीब 60% मांग बढ़ गई है। इसके साथ ही चांदी के उत्पादन में भी अंतर आया है, जिसकी वजह से इसकी कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है।
इसके अलावा, डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत भी बाजार को सहारा दे रहे हैं। ऐसे हालात में निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिसका सीधा असर MCX पर गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर देखने को मिल रहा है।
