छंजर सभा अल्मोड़ा का रजत जयंती समारोह:: कार्यक्रम में विचार गोष्ठी के बीच बही कविताओं की रसधार

अल्मोड़ा:: छंजर सभा अल्मोड़ा की 25वीं वर्ष गांठ शहर के श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में धूमधाम से मनाई गई। प्रथम सत्र में अल्मोड़ा की…

Screenshot 2025 0601 205934

अल्मोड़ा:: छंजर सभा अल्मोड़ा की 25वीं वर्ष गांठ शहर के श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में धूमधाम से मनाई गई।


प्रथम सत्र में अल्मोड़ा की साहित्यिक परंपरा विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी।


सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ कुमाउनी कवि दीपक कार्की ने व मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित कुमाउनी विद्वान डॉ हयात सिंह रावत रहे, साथ ही प्रो. दिवा भट्ट, कुमाउनी के लोक कलाकार /साहित्यकार नवीन बिष्ट, प्रो. के सी जोशी व क्रिऐटिव उत्तराखंड के दयाल पांडेय मंचासीन रहे।


प्रथम वक्ता के तौर पर बोलते हुए डॉ महेंद्र महरा मधु ने कविता के समृद्ध इतिहास पर अपना व्यक्तव्य केंद्रित किया। उन्होंने छंजर सभा के 25 सालों के सफर पर विस्तार से चर्चा की।


प्रो. दिवा भट्ट ने गुमानी (1790)से गोर्दा, गिरदा, चारु चंद्र पांडेय, शेरदा अनपढ़ मोहम्मद अली अजनवी,बालम सिंह जनोटी आदि साहित्यकारों को याद किया। तत्पश्चात नवीन बिष्ट कहा कि बालम सिंह जेनोटी के घर कुमाऊनी आश्रम में बसंत पंचमी के दिन होने वाली काव्य गोष्ठीयों को याद किया। क्रिऐटिव उत्तराखंड के दयाल पांडेय ने किताब कौतिक डीडीहाट दिनांक 6,7 व 8 जून 2025 में सभी को आमंत्रित किया।


मुख्य अथिति डॉ रावत ने कुमाउनी के रचनाकारों का आह्वान किया कि बच्चों से कुमाउनी बोलें व साहित्यकार विभिन्न विधाओं में लेखन करें।अध्यक्षता वरिष्ठ कुमाउनी कवि दीपक कार्की ने छंजर सभा के पुराने दिनों को याद किया और कहा कि किसी अनौपचारिक संगठन का जिसका कोई पदाधिकारी न हो 25 सालों तक अनवरत चलना मुश्किल ही नहीं असंभव है संभवतः ये विश्व का एकमात्र ऐसा संगठन होगा।


द्वितीय सत्र जिसमें 25 कवियों ने अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया इसमें कविताएं, गीत, गज़ल व कुमाउनी गज़ल शामिल रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सैयद अली हामिद ने की मुख्य अतिथि प्रो. देव सिंह पोखरिया, तफ़ज्जुल खान व प्रसिद्ध लोक गायक दीवान कनवाल मंचासीन रहे।


कवियों में विपुल जोशी, डॉ धाराबल्लभ पांडे, कमला बिष्ट, प्रेमा गड़कोटी, मीनू जोशी, दयाल पांडेय, दयाल पांडेय, ध्रुव टम्टा, रमेश लोहुमी, डॉ मधु महरा, बिपिन चंद्र जोशी, तफ़ज्जुल खान, नीरज पंत,दीपक कार्की, डॉ दिवा भट्ट, नवीन बिष्ट, कंचन तिवारी, प्रो. देव सिंह पोखरिया, व प्रो.सैयद अली हामिद ने काव्य पाठ किया।


कार्यक्रम का संचालन पहरू के संपादक नीरज पंत ने किया। कार्यक्रम में मनमोहन चौधरी, हुक्का क्लब के सचिव विनीत बिष्ट व डॉ ममता पंत, भुवन जोशी आदि उपस्थित रहे।