चांदी 4 लाख के पार, सोने का भाव तय, 10 ग्राम गोल्ड होगा इतने रुपए

सोने और चांदी की कीमतों में हाल में तेजी देखने को मिली है। सोना अब 1,50,000 रुपए प्रति ग्राम के पार है, जबकि 3,00,000 रुपए…

n6979606111769064953118d588b5654000a2224c77c8b353204a0db43c256ec6b54deebf80a5faf3c51a15

सोने और चांदी की कीमतों में हाल में तेजी देखने को मिली है। सोना अब 1,50,000 रुपए प्रति ग्राम के पार है, जबकि 3,00,000 रुपए प्रति किलो से ऊपर कारोबार कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह रुझान आने वाले समय में भी जारी रह सकता है।

बीते कुछ दिनों में सोने और चांदी में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। ग्लोबल तनाव और भू राजनीतिक घटनाओं के कारण इस तेजी को और बल मिला है। आने वाले महीनों में सोने का भाव 2,00,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, जबकि चांदी 3,80,000 से 4,60,000 रुपए प्रति किलो तक जा सकती है।

MCX पर वर्तमान में सोना 1,53,116 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,16,501 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। चांदी में मामूली गिरावट के बावजूद विशेषज्ञों का मानना है कि निवेश मांग और सीमित आपूर्ति के कारण कीमतों में मजबूती बनी रहेगी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 6,100 से 6,700 डॉलर प्रति औंस तक और चांदी 175 से 220 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है, जिससे घरेलू कीमतों में भी वृद्धि की उम्मीद है।

विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक तनाव और नीतिगत अनिश्चितताएं सोने और चांदी की मजबूती की बनाए रखने में मदद कr रही हैं

Leave a Reply