भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने शुभमन गिल की तबीयत को लेकर फैन्स लगातार चिंता में हैं। कोलकाता टेस्ट में जब वह बल्लेबाजी करने आए तो तीन गेंद खेलते ही अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें रिटायर होकर मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद हालत ऐसी बनी कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। गुवाहाटी टेस्ट से वह पहले ही बाहर हो चुके हैं और टीम की कमान अब ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। गिल इस समय गर्दन में उठी तेज ऐंठन से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उनकी वापसी को लेकर संशय गहराता जा रहा है। चयनकर्ता जल्द वनडे टीम चुनने वाले हैं , लेकिन ऐसे संकेत हैं कि 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।
पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार मामला केवल गर्दन की ऐंठन का नहीं है। बताया जा रहा है कि उनकी चोट गहरी है और डॉक्टरों ने उन्हें लम्बे आराम की सलाह दी है। टीम मैनेजमेंट भी उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर वापस भेजने के मूड में नहीं है। इस समय वह मुंबई में कई तरह के मेडिकल टेस्ट करवा रहे हैं , जिनमें एमआरआई भी शामिल है , ताकि असली परेशानी सामने आ सके। एक सूत्र ने साफ कहा है कि यह देखना जरूरी है कि परेशानी मांसपेशियों की है या नसों से जुड़ी है , क्योंकि दोनों ही हालात में उन्हें वक्त देना पड़ेगा। चयनकर्ताओं की उम्मीद है कि शायद वह दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम में फिट हो जाएं , लेकिन स्थिति फिलहाल अनिश्चित है।
गिल ने मुंबई में स्पाइनल इंजरी विशेषज्ञ डॉ अभय नेने से सलाह ली है और उनकी मेडिकल रिपोर्ट सीधे चयन समिति प्रमुख अजीत अगरकर को भेजी गई है। रिपोर्ट में साफ इशारा है कि 9 दिसंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में भी उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि गिल को दर्द कम करने के लिए इंजेक्शन दिया गया है और उन्हें रिहैब शुरू करने से पहले कुछ दिनों का पूरा आराम चाहिए। यह भी माना जा रहा है कि वह टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
