जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 में शुभमन गिल करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई,T20 में जिंबॉब्वे के खिलाफ सिर्फ धोनी और रहाणे की कप्तानी में ही हारा है भारत

टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया अब जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस दौरे पर युवा…

Shubman Gill will lead Team India in T20 against Zimbabwe, India has lost against Zimbabwe in T20 only under the captaincy of Dhoni and Rahane

टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया अब जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 T20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस दौरे पर युवा शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे, जो कप्तानी में पहली बार नज़र आएंगे। भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में हमेशा बेहतर प्रदर्शन करती आई है, लेकिन कुछ हार भी झेलनी पड़ी है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में भारत को सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें, दोनों टीमों के बीच कुल 8 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 6 में जीत हासिल की है, जबकि जिम्बाब्वे ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं।

साल 2015 में जिम्बाब्वे ने भारत को T20 इंटरनेशनल में 10 रनों से हराया था। तब अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के कप्तान थे। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 145 रन बनाए थे। जवाब में भारत 135 रन ही बना सका। रॉबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 42 रन बनाए थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

वहीं इसके अलावा, साल 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को सीरीज के पहले T20 मैच में जिम्बाब्वे ने 2 रनों से हरा दिया था। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत 168 रन ही बना सका।