श्री नंदादेवी रामलीला:: धनुष यज्ञ‌ देखने पहुँचा दर्शकों हुजूम

अल्मोड़ा: श्री नंदादेवी रामलीला का शुभारंभ बड़े धूमधाम के साथ किया गया। तृतीय दिवस की रामलीला में सीता स्वयंवर और परशुराम- लक्ष्मण संवाद की प्रभावशाली…

Screenshot 2025 0925 194533



अल्मोड़ा: श्री नंदादेवी रामलीला का शुभारंभ बड़े धूमधाम के साथ किया गया।

तृतीय दिवस की रामलीला में सीता स्वयंवर और परशुराम- लक्ष्मण संवाद की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ मंचित की गईं।


कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर अजय वर्मा विशिष्ट अतिथि नीरज तिवारी अधिशाषी अभियंता जल संस्थान, गीता भाकुनी कनिष्क अभियंता जल संस्थान, सर्वदलिया महिला संस्था उपाध्यक्ष राधा राजपूत और भगवती बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।


महापौर अजय वर्मा ने रामलीला मंच पर सभी राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम का जीवन आदर्श, त्याग, मर्यादा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आज की पीढ़ी को रामलीला के माध्यम से इन मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए।


रामलीला मंचन का शुभारंभ श्रीराम स्तुति से हुआ। लीला प्रारंभ होने से पूर्व छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। सरस्वती का अभिनय जीविका पाठक ने किया, जबकि वंदना में हर्षिता पांडे, अंजलि थापा, कनिष्का पांडे, सृष्टि उप्रेती कोमल कांडपाल, मानवी बोरा, काव्या कांडपाल ने अपनी प्रस्तुति दी।
परशुराम का प्रभावशाली और जीवंत अभिनय कर वरिष्ठ रंगकर्मी और दशहरा समिति अल्मोड़ा के संरक्षक अमरनाथ नेगी ने लोगों की खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं लाला बाजार वार्ड पार्षद कुलदीप सिंह मेर, रामलीला कमेटी के संयोजक प्रकाश पांडे ने अतिथियों को राम प्रसादी भेंट स्वरूप प्रदान की। संचालन का दायित्व कमेटी के सचिव और नंदादेवी वार्ड के पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट ने निभाया।
संगीत में हारमोनियम पर कमेटी के निर्देशक मोहन जोशी तबले पर शेखर सिजवाली और मजीरे पर अंजन बोरा ने सहयोग दिया।
जनक का अभिनय शशि मोहन पांडे, विश्वामित्र राजेंद्र रौतेला, राम- द्रोण नेगी, लक्ष्मण- अविरल जोशी, सीता- किरन परगाई, सुनैना- मीनाक्षी हरबोला, रावण हरि विनोद साह, वाणासुर मुरली कांडपाल, बन्दीजन – लोकेश तिवारी और संजय जोशी, नेपाली राजा गणेश मेर, कुमाउनी राजा संदेश नेगी, हिमांचली राजा पार्थ पांडे, कालाधारी राजा जगदीश बिष्ट, घमंडी राजा हिमांशु परगाई, परशुराम अमरनाथ सिंह नेगी, सीता सहेली- रितिका, तनिष्का, हर्षिता, जीविका, अंजलि, मानवी, काव्या सृष्टि ने किया।
कार्यक्रम में नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, उपाध्यक्ष एवं महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, रामलीला कमेटी के संयोजक प्रकाश पांडे, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सनवाल, अनूप साह, सुभाष अग्रवाल, दया कृष्ण परगाई, अमित उप्रेती, संगीता पांडे, पूनम पाठक, भावना पांडे, गोलू भट्ट, आयुष वर्मा, चित्रांक साह, मानवेंद्र साह, वरुण साह, सिद्धार्थ साह, सुमित साह, परीक्षित साह, गिरीश परगाई, हर्षवर्धन पांडे, मानवेन्द्र साह, गोपाला साह, मारूत साह सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।