कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा चली गोलियां ,सोशल मीडिया पर गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

कनाडा के शहर सर्रे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से फायरिंग की खबर सामने आई है। यह कैफे Kaps Cafe नाम…

n67588287017545789582768a515a87d54b754c5a6f485ac6cb2907524b443f20a0bf121aa10c5bf201d8d8

कनाडा के शहर सर्रे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से फायरिंग की खबर सामने आई है। यह कैफे Kaps Cafe नाम से जाना जाता है जो हाल ही में शुरू हुआ था। अब एक बार फिर इस पर गोलियां चलने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी एक गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है और इस मामले की जांच कनाडा पुलिस के साथ साथ भारत की एजेंसियां भी कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गैंगस्टर ने लिखा कि सर्रे में जो फायरिंग हुई है वो उन्होंने की है। पोस्ट में लिखा गया जय श्री राम सत श्री अकाल राम राम सभी भाइयों को। कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में जो फायरिंग हुई है उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं। दावा किया गया कि हमने कॉल किया था लेकिन जवाब नहीं मिला तो यह कदम उठाना पड़ा। पोस्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर अब भी बात नहीं सुनी गई तो अगला निशाना मुंबई में बनेगा।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो करीब 9 सेकंड का है। वीडियो में लगातार कई राउंड फायरिंग की आवाजें सुनाई देती हैं। बताया गया है कि गोलीबारी इतनी ज्यादा थी कि गिनती करना भी मुश्किल था। पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है और कोशिश कर रही है कि सच क्या है।

इससे पहले भी 10 जुलाई को इसी कैफे पर फायरिंग हुई थी। उस घटना के बाद कैफे के प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यह घटना बेहद दुखद है लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने लिखा था कि ये कैफे लोगों के भरोसे से खड़ा हुआ है और हम हमेशा शांति और भाईचारे के साथ खड़े रहेंगे।

घटना की रात यानी 10 जुलाई को स्थानीय समय के मुताबिक रात 1 बजकर 50 मिनट पर पुलिस को कॉल आई थी। पुलिस के मुताबिक 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में फायरिंग की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि गोलियां कैफे की तरफ चलाई गई थीं जिससे संपत्ति को नुकसान हुआ। उस वक्त कुछ स्टाफ अंदर मौजूद था लेकिन किसी को चोट नहीं आई।

कैफे प्रबंधन ने घटना के बाद तुरंत पुलिस को धन्यवाद कहा और उनकी तेज कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में पुलिस ने सबकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। कपिल शर्मा की ओर से अब तक इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन यह मामला अब भारत और कनाडा दोनों जगह गंभीरता से लिया जा रहा है।