मुंबई से बेहद दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने है। यहां एक आवारा कुत्ते को पहले व्यक्ति ने मार डाला फिर उसकी आंख निकाल ली और उसे निकाल कर खेलने लगा। ये चौकाने वाली घटना मुंबई के बाहरी इलाके मुंब्रा की है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम की है जब एक व्यक्ति ने सड़क पर आवारा कुत्ते पर हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी ने कुत्ते की आंख निकाल और राहगीरों के सामने उसे खेलने लगा लोगों ने जब इस दृश्य को देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं जिसमें एक कुत्ते के शव के पास सड़क पर आदमी आराम से बैठा हुआ और उसकी आंख से खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे इस घटना की जानकारी पशु कल्याण ग्रुप को पता चली वह तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे और उसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो गंभीर चोट पहुंचाने वाले अपराधों को कवर करती है, साथ ही पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
