देहरादून में दिल दहला देने वाली वारदात: 5 साल के मासूम पर सिलबट्टे से हमला कर कोमा में पहुंचाया, आरोपी महिला गिरफ्तार

देहरादून के रीठा मंडी इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने पड़ोसी परिवार से…

IMG 20250718 121746

देहरादून के रीठा मंडी इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने पड़ोसी परिवार से रंजिश के चलते महज 5 साल के मासूम को अपना निशाना बना लिया। महिला ने बच्चे को घर के बाहर से बहला-फुसलाकर कमरे में बुलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर उसके सिर पर सिलबट्टे से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजनों ने आनन-फानन में दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

घटना बुधवार 16 जुलाई की है, जब गौरव नाम का यह बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान आरोपी महिला मीना देवी, जो कि पीड़ित परिवार की पड़ोसी है, उसे अपने कमरे में ले गई। बच्चे के पिता जगपाल, जो मूल रूप से पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और फिलहाल देहरादून की रीठा मंडी में रहते हैं, ने बताया कि महिला से उनके परिवार का पुराना विवाद चल रहा था और उसी की रंजिश में उसने उनके बेटे पर हमला किया है।

बच्चे की चीख-पुकार सुनकर लोग जब कमरे की ओर दौड़े तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया तो गौरव खून से लथपथ हालत में बेहोश पड़ा मिला। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि सिर पर गहरी चोट की वजह से बच्चा कोमा में चला गया है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

इस वारदात के बाद आरोपी महिला फरार हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसे देहरादून के लक्खीबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि महिला के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

दून अस्पताल के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक के अनुसार, बच्चे की हालत अभी भी बेहद गंभीर है और उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस वीभत्स घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि जो कोई भी मासूम के साथ ऐसी दरिंदगी करता है, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।