बरेली जिले के आंवला कस्बे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की फिर उसे छत से लटकाकर जान लेने की कोशिश की। इतना ही नहीं इस पूरी घटना को मोहल्ले के एक व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पति नितिन की शादी डॉली नाम की महिला से बारह साल पहले हुई थी। डॉली के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही नितिन और उसके परिवार वाले उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे। तेरह मई को जब मामला हद से बढ़ गया तो नितिन ने डॉली के साथ मारपीट की और फिर उसे छत से नीचे लटका दिया।
इस दौरान डॉली की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नितिन ने उसे मोहल्ले के सामने ही नीचे गिरा दिया जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं। गनीमत रही कि मोहल्ले वालों ने समय रहते मदद की नहीं तो जान भी जा सकती थी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के साथ एक बच्ची भी है जो चीखते हुए मां को बचाने की गुहार लगाती है। घटना को देख स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। वहीं पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़िता के भाई ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिनमें आरोपी पति नितिन सिंह के अलावा उसका भाई अमित सिंह उसकी पत्नी और मां शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
