प्रेमी के लाए हुए रसगुल्लो में मिला दिया जहर और खिलाया अपने बच्चों को, पति बोला – छोड़कर चली जाती, क्यों मारे बच्चे

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालाब अली में अरहान (04) और अनाया (01) की हत्या उनकी मां मुस्कान ने अपने प्रेमी जुनैद…

n6693059001750479527447c8ecc178d2080945d72e17fa2a93eb436298f309455777c2b07a2ccee6ee6b96

मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालाब अली में अरहान (04) और अनाया (01) की हत्या उनकी मां मुस्कान ने अपने प्रेमी जुनैद के साथ मिलकर की थी। बच्चों को जहरीले रसगुल्ले खिलाए गए थे। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।


बताया जा रहा है बच्चों से छुटकारा पाकर वह दोनों निकाह करना चाहते थे। वही पति वसीम अपने बच्चों की मौत पर काफी दुखी है। उसने बोला कि जाना था तो चली जाती है लेकिन मेरे बच्चों को क्यों मार दिया पुलिस लाइन में एसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम से मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने की वजह से विसरा प्रिजर्व किया गया है।


संदेह के आधार पर मुस्कान से पूछताछ की गई तो हत्या से पर्दा उठ गया। आरोपी महिला का मायका तेवड़ा में है, उसका अपनी बुआ के बेटे खेड़ी फिरोजाबाद निवासी जुनैद से ढाई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

दोनों निकाह करना चाहते थे, लेकिन जुनैद ने उसके दोनों बच्चों का खर्च वहन करने से मना कर दिया।
इसके बाद उसने बच्चों की हत्या करने की योजना बनाई जो नया रसगुल्ला और जहरीला पदार्थ लाकर गांव रुड़कली तालाब अली पहुंचा। गोली पीस कर रसगुल्ले में मिलाकर बच्चों को खिला दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि आरोपी महिला का चालान कर दिया गया।

जुनैद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीम बनाई है।
रुड़कली तालाब अली निवासी वसीम की ककरौली क्षेत्र के तेवड़ा निवासी मुस्कान से दूसरी शादी थी। दो दिन पहले ही वह काम के लिए चंडीगढ़ गया था। शौहर के चंडीगढ़ जाते ही बच्चों को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।