बिहार के रोहतास जिले से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां शिव सागर थाने क्षेत्र के गांव में नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात नाबालिग बच्ची को गांव से ही दोनों आरोपी उठा कर क्षेत्र से दूर ले गए। जिसके बाद दरिंदो ने बारी-बारी से इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। इस घिनौनी करतूत को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गाए। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। पीड़िता और उसके परिवार वाले घटना के बाद से सदमे में हैं।
सासाराम के एसडीपीओ 2 दिलीप कुमार ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में ग्रामीणों की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोनों आरोपी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के निवासी है तथा हार्वेस्टर चलाने शिवसागर आए हुए थे। शांत रास्ते में अकेली लड़की पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
दिलीप कुमार, एसडीपीओ 2, सासाराम ने बताया कि मामले में पाक्सो एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। दोनों आरोपी का भी मेडिकल जांच कराया जा रहा है। सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
