बस स्टैंड के बाथरूम में एक नवजात शिशु मिला है, इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना चंडीगढ़ से सामने आई है।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 43 में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के शौचालय में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने चंडीगढ़ पुलिस को सूचना दी की बाथरूम में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची और चंडीगढ़ में 24 दिसंबर को सात दिन के बच्चे को सार्वजनिक शौचालय में छोड़ने के आरोप में एक अज्ञात दंपत्ति पर आईपीसी की धारा 317 के तहत मुकदम दर्ज किया गया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
A Couple left the newborn in Chandigarh sector 43 bus stand bathroom, capture in cctv pic.twitter.com/u9pJd3l5fC
— Nick Sajan (@NickSajan) December 24, 2023
जिसमें एक दंपत्ति को बच्चे के साथ आईएसबीटी में जाते हुए और वहां पर नवजात को छोड़कर बाहर आते हुए देखा गया। पुलिस के अनुसार यह दंपत्ति पंजाब के पठानकोट को रवाना हुए है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार जम्मू कश्मीर से आई एक बस में युवक और युवती थे जिन्होंने नवजात बच्ची को बस स्टेशन के शौचालय में छोड़ा था।फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
बच्चे को चिकित्सा देखरेख के लिए अस्पताल में ही भर्ती किया गया है, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही हैं।