दिवाली में देहरादून समेत शहर की कई दुकानों में लग गई आग, सब जलकर हुआ खाक

देहरादून में दीपावली की रात जहां एक और रोशनी और खुशियां मनाई गई। वहीं दूसरी उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने…

25246533 fire 333

देहरादून में दीपावली की रात जहां एक और रोशनी और खुशियां मनाई गई। वहीं दूसरी उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आई जिसके बाद हर जगह हड़कंप मच गया। देहरादून, नैनीताल, कोटद्वार से आग लगने की कई प्रमुख घटनाएं सामने है जिसमें दुकानें जलकर खाक हो गए और हर तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया


कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के निरंजनपुर सब्जी मंडी में गेट नंबर-1 के पास एक दुकान की छत पर रखी अंडों की खाली क्रेट में एक आतिशबाजी का रॉकेट आकर गिर गया, जिससे आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।


स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इस बारे में सूचना दी जिसके बाद मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

कोतवाली प्रभारी चंद्रभान का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
नगर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय के अनुसार, दीपावली की रात देहरादून शहर में कुल 12 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं, जिन पर दमकल टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नियंत्रण पाया।


नैनीताल के मशहूर ओल्ड लंदन हाउस भवन में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने है जिससे तीन दुकानें जलकर खाक हो गए दमकल कर्मियों ने बड़ी देर बाद आग पर काबू पाया। 27 अगस्त 2025 को इसी भवन में भीषण आग लगी थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी।


पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में दीपावली की रात बावर्ची होटल में आग लगने की घटना हुई। आग इतनी तेज थी कि होटल पूरी तरह चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।