आगरा के गांव में पिता-दामाद ने बेटी की बेरहमी से हत्या की सनसनीखेज वारदात, बड़ी बहन ने पुलिस में दर्ज कराया मामला

आगरा के पास एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया जहां एक पिता ने अपने दामाद के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी।…

IMG 20250602 155541

आगरा के पास एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया जहां एक पिता ने अपने दामाद के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। घटना का सच तब सामने आया जब बेटी की बड़ी बहन ने पुलिस को शिकायत की और मामले की जांच शुरू हुई। राजस्थान के सीमावर्ती गांव नवाब बसई में पिता, बेटी के पति और देवर ने मिलकर विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला। उसके बाद शव को बाइक पर खेरागढ़ के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया।

पुलिस को शनिवार सुबह खून से लथपथ करीब 25 साल की लड़की का शव सड़क किनारे मिला। पिता कोमल सिंह ने उसे पहचान कर खेरागढ़ थाने जाकर बताया कि ये उनकी बेटी सुनीता है जो सालेहनगर बरबर की रहने वाली थी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी। वहीं शनिवार की रात करीब 11 बजे लड़की की बड़ी बहन पूजा ने थाना कोलारी पहुंच कर पिता कोमल सिंह, पति पवन और देवर जल सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया।

पुलिस ने बताया कि सुनीता की दो बड़ी बहनें हैं जिनकी शादी भी सालेहनगर बरबर में हुई थी। बड़ी बहन पूजा ने पति से तलाक लेकर दूसरी शादी कर ली थी। सुनीता और उसका पति पवन अक्सर लड़ते रहते थे। 24 मई को पति उसे लखनऊ ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में झगड़ा हो गया और सुनीता आगरा आकर अपनी बड़ी बहन पूजा के घर रह गई। 30 मई को पूजा ने उसे पिता के घर नवाब बसई छोड़ दिया।

रात को पिता, पति और देवर ने मिलकर सुनीता की बेरहमी से पिटाई की और गले में फंदा डालकर हत्या कर दी। फिर शव को बाइक से खेरागढ़ क्षेत्र के पास फेंक दिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की और सबूत जुटाए। आरोपी पकड़े जाने की कोशिश जारी है।

पुलिस को पता चला कि सुनीता अपने पति से खुश नहीं थी और कहीं और शादी करना चाहती थी। पति और पिता दोनों इसी बात से नाराज थे। एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। बड़ी बहन की शिकायत पर तीनों के खिलाफ केस कोलारी थाने में दर्ज किया गया है। मामले की आगे की कार्रवाई वहीं होगी।

इस पूरी घटना ने परिवार में रिश्तों के खौफनाक कत्ल को उजागर किया है और इलाके में सनसनी मचा दी है।