कर्नाटक में सेल्फी के दौरान पति को नदी में धक्का देने का सनसनीखेज मामला, जांच में जुटी पुलिस

कर्नाटक के यादगिरी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सेल्फी लेने के बहाने एक महिला ने…

Sensational case of pushing husband into river during selfie in Karnataka, police engaged in investigation

कर्नाटक के यादगिरी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सेल्फी लेने के बहाने एक महिला ने अपने ही पति को पुल से नीचे नदी में धक्का दे दिया। घटना यादगिरी और रायचूर जिले की सीमा पर बने गुर्जापुर ब्रिज की है, जहां एक दंपती बाइक से सफर करते हुए कुछ देर के लिए रुका था। पुल से दिख रहा कृष्णा नदी का दृश्य उन्हें इतना आकर्षक लगा कि उन्होंने वहीं एक यादगार सेल्फी लेने का फैसला किया। लेकिन ये सेल्फी पल उस पति के लिए जानलेवा बन गया।

पीड़ित पति के मुताबिक, जब वह अपनी पत्नी के साथ ब्रिज पर खड़ा होकर तस्वीर ले रहा था, तभी पत्नी ने अचानक उसे पीछे से धक्का दे दिया, जिससे वह सीधे नदी में जा गिरा। किस्मत से नदी की तेज धारा के बीच वह एक चट्टान पकड़ने में सफल रहा और जान बच गई। उसने वहीं से जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, जिसे सुनकर पास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

वहीं दूसरी ओर, पत्नी ने अपने परिवार को फोन कर यह बताया कि उसका पति सेल्फी लेते वक्त अचानक फिसल गया और नदी में गिर पड़ा। लेकिन पति के आरोपों ने इस पूरे मामले को शक के घेरे में डाल दिया है। उसका कहना है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश थी और पत्नी की मंशा उसे जान से मारने की थी।

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुल पर खड़ी दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस ने किसी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज न होने के बावजूद वायरल वीडियो और घटनास्थल पर मौजूद गवाहों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दोनों जिलों की सीमा पर होने के कारण रायचूर और यादगिरी पुलिस संयुक्त रूप से जांच में जुटी है और दंपती को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

अब पुलिस दोनों के बयान दर्ज कर रही है और जल्द ही यह साफ होगा कि यह घटना वास्तव में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा थी या किसी गहरी साजिश का हिस्सा। फिलहाल यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और इसने ‘सेल्फी के जुनून’ के खतरनाक पहलू को फिर से उजागर कर दिया है।