वरिष्ठ पत्रकार सुरेश तिवारी को भातृशोक

अल्मोड़ा::वरिष्ठ पत्रकार और संपादक प्रधान टाइम्स सुरेश तिवारी के अग्रज कैलाश चंद्र तिवारी का निधन हो गया है। 75 वर्षीय दिवंगत तिवारी स्टेट बैंक ऑफ…

Screenshot 2025 1024 110809


अल्मोड़ा::वरिष्ठ पत्रकार और संपादक प्रधान टाइम्स सुरेश तिवारी के अग्रज कैलाश चंद्र तिवारी का निधन हो गया है।

75 वर्षीय दिवंगत तिवारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अवकाश प्राप्त अधिकारी थे। बीती रात्रि उन्होंने अंतिम सांस ली ।उनका परिवार वर्तमान में दारोगा निवास दो नहर हल्द्वानी में निवास कर रहा है।


उनके निधन उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा अशोक संतप्त परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। प्रेस क्लब की ओर से जारी शोक संदेश में भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।