वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडे का निधन

अल्मोड़ा। 18 जुलाई 2021- आज सुबह एक दुखद सूचना सामने आई है। कुमाऊं के प्राचीनतम समाचार पत्र ‘शक्ति’ के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडे…

a55d109da17ef0453647173ace1aaf76

अल्मोड़ा। 18 जुलाई 2021- आज सुबह एक दुखद सूचना सामने आई है। कुमाऊं के प्राचीनतम समाचार पत्र ‘शक्ति’ के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडे का निधन हो गया है। वह 75 वर्ष के थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। 

कैलाश पांडे लंबे समय तक पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े थे तथा सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर विशेष पकड़ रखते थे। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। कैलाश पांडे के निधन पर समस्त पत्रकारों तथा सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। 

जानकारी के अनुसार स्वर्गीय पांडे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए दोपहर 2 बजे उनके निवास स्थान सरस्वती विहार अल्मोडा से विश्वनाथ धाम को ले जाया जाएगा।