बेटी के प्रेमी को देखकर पिता ने कहा अगर प्यार करते हो तो जहर पी कर दिखाओ और फिर ..

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के देव पहरी गांव से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है । यहां एक 20 वर्षीय युवक को अपना…

n6846194411760151220731592b5f1a12f8c510030e8472925c42e60a61d6ea148c95b3245716df8e551232

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के देव पहरी गांव से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है । यहां एक 20 वर्षीय युवक को अपना सच्चा प्यार साबित करने के लिए अपनी जान देनी पड़ी। 20 वर्षीय कृष्ण कुमार पंडो ने अपनी प्रेमिका से सच्चा प्यार साबित करने के लिए जहर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक पिछले 3 साल से पड़ोसी गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम करता था। बताया जा रहा है की लड़की के परिजनों को जब इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने रात को कृष्ण कुमार को घर बुलाया।

पहले तो दोनों में बातचीत हुई फिर उन्होंने युवक को इस प्यार की सच्चाई साबित करने के लिए कहा और कहा कि कीटनाशक पी लो। कृष्ण कुमार ने बिना झिझक के जहर पी लिया और कहा मैं आपकी बेटी से सच्चा प्यार करता हूं।


हालत बिगड़ने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में छोड़कर चले गए।
करीब 12:00 बजे रात में किसी ने कृष्ण कुमार के परिजनों को फोन करके बताया कि वह सड़क किनारे बेहोश पड़ा हुआ है

परिवार जब मौके पर पहुंचा और उसे घर लेकर अगले दिन उसे स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल कोरबा में उसे रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज 11 दिनों तक होता रहा लेकिन हालत बिगड़ने की वजह से कृष्ण कुमार की मौत हो गई।


घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक के बयान के आधार पर परिजनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।