जिला पंचायत चुनाव में खलबली मच गई है। हाईकोर्ट ने साफ कह दिया है कि हर एक सदस्य को वोटिंग में शामिल करना जरूरी है। खबर है कि दस सदस्यों को पुलिस की सुरक्षा में वोटिंग के लिए लाया जाएगा। वहीं पांच ऐसे सदस्य बताए जा रहे हैं जो अचानक से गायब हो गए हैं। अब नैनीताल के एसएसपी को कोर्ट ने जिम्मेदारी दी है कि इन सभी को सुरक्षित तरीके से मतदान स्थल तक लाया जाए।
कोर्ट ने पुलिस को ये भी कहा है कि यह पता लगाया जाए कि यह लोग अपनी मर्जी से गए हैं या इन्हें जबरन कहीं ले जाया गया है। पांचों के बयान कोर्ट में दर्ज होंगे और उनके आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जाएगी। कोर्ट का कहना है कि वोटिंग आज ही करवाई जाए। अगर जरूरत महसूस हुई तो समय भी बढ़ाया जा सकता है। इस पूरे मामले पर अगली सुनवाई शाम चार बजे होगी।
