एसएसजे में धारा 144 की उड़ी धज्जियां, तमाशबीन बनी रही पुलिस: जमकर हुई नियमों की अवेहलना

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में सुरक्षा व परीक्षा में हो रहे व्यवधान को मध्यनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 के…

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में सुरक्षा व परीक्षा में हो रहे व्यवधान को मध्यनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 के नियमों का पालन होते नहीं दिख रहा है। सोमवार को भी आक्रोशित छात्र—छात्राओं ने नियम को ताक पर रखते हुए जबर्दस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में परिसर में तैनात पुलिस भी तमाशबीन बनी रही।

https://uttranews.com/2019/11/18/all-the-student-organizations-were-united-in-almora-to-protest-the-arrest-of-the-student-union-president-except-the-flag-the-deputy-speaker-reached-the-campus-and-assured-the-appropriate-action-on-t/

गौरतलब है कि छात्रसंघ की गिरफ्तारी के बाद छात्रों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बीते दिनों एसएसजे प​रिसर में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए थे। साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को मामले में कानून व शांति व्यवस्था बनाएं रखने को निर्देशित किया गया था। बावजूद इसके छात्रों ने नियमों की जमकर अवहेलना की। आक्रोशित छात्रोंके सामने धारा 144 के नियमों का कहीं से कहीं तक पालन होते नहीं दिखा। लाचार पुलिस भी प्रदर्शनकारियों के सामने मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। प्रदर्शन के बीच चल रही परीक्षा में परीक्षार्थियों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

https://uttranews.com/2019/11/18/it-is-called-an-alliance-of-the-system-the-police-station-instructed-his-officer-not-to-bring-the-dumper-of-the-mla-involved-in-mining-to-the-police-station/

परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न न हो व परिसर में शांति व्यवस्था बनी रहने के उद्देश्य से लागू की गई धारा 144 की अवहेलना को रोकन में आखिर पुलिस व​ जिला प्रशासन नाकाम साबित हुई। पुूलिस की इस नाकामी से परीक्षार्थियों को शोरगुल के बीच परीक्षा देनी पड़ी तथा कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि​ आक्रोशित छात्रों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में परिसर व छात्रसंघ के बीच संयुक्त बैठक कर वार्तालाप किये जाने की बात कही।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page