Second season of “Run for Roots” marathon organised from Panuvanaula to Malli Dhoni

पनुवानौला: अल्मोड़ा जनपद के पनुवानौला से मल्ली धौनी तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी मैराथन का आयोजन त्रिशूल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रभर से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस वर्ष की मैराथन का थीम था — “Run for Roots” (रूट्स से जुड़ो, स्वस्थ रहो)।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री गौरव पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया।
उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं।
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर रजत गुणवत, इंद्रा कॉलोनी, अल्मोड़ा,द्वितीय स्थान – चंदन सिंह बोरा, खत्यारी, अल्मोड़ा, तृतीय स्थान – विजय कुमार टम्टा, सल्ला, अल्मोड़ा रहे ।
महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर दिशा मेहरा, नैनोली, दन्या (वर्तमान में होमगार्ड पद पर कार्यरत है)
द्वितीय स्थान कोमल बिष्ट, सहकांडे, गुरड़ाबांज
तृतीय स्थान दीपिका जोशी, बाड़ेछीना
पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष जागेश्वर हरीश प्रसाद भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जागेश्वर दयाल पांडेय,सामाजिक कार्यकर्ता डी.एन. भट्ट ,केदार बिष्ट आदि रहे ।
इस आयोजन में क्षेत्र के व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मैराथन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य, खेल एवं अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा मिली।
त्रिशूल वेलफेयर सोसायटी ने My Bharat के सहयोग से ब्लॉक स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया, जिससे युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ी।
