पनुवानौला में रामलीला का दूसरा दिन: स्वयंवर के आमंत्रण पर जनकपुर पहुँचे राम-लक्ष्मण

पनुवानौला::विकासखंड धौलादेवी के पनुवानौला में चल रहे रामलीला महोत्सव के द्वितीय दिवस की लीला में बड़ी संख्या में दर्शक पहुँचे। दूसरे दिन महर्षि विश्वामित्र राम…

Screenshot 2025 1028 193117



पनुवानौला::विकासखंड धौलादेवी के पनुवानौला में चल रहे रामलीला महोत्सव के द्वितीय दिवस की लीला में बड़ी संख्या में दर्शक पहुँचे।


दूसरे दिन महर्षि विश्वामित्र राम लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ से मांग ले जाते हैं, यज्ञ के दौरान राम ताडिका का व सुबाहु राक्षस का वध करते हैं और मारीच को बिना फर के बाण से समुद्र पार फेंक देते हैं ।


राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र, राम -लक्ष्मण जनकपुरी को जाते हैं, रास्ते में अहिल्या तारण होना और जनकपुरी पहुंचना, जनकपुरी पहुंचकर उन्हें विश्वामित्र से आज्ञा प्राप्त कर नगर भ्रमण कराना व पुष्प वाटिका में सीता और सहेलियों का आना एवं सीता माता को देखकर भगवान राम का मोहित होकर गाना “तनिक निहार हो तुम जानकी की छवि भैया” यह दृश्य देखकर दर्शक भी मनमोहित हुए व सीता का गौरी पूजन द्वितीय दिवस की रामलीला में मुख्य दृश्य रहे ।जिसमें राम की भूमिका में सूरज बिष्ट ,लक्ष्मण कमल जोशी,सीता सोनी गैंडा,मुनि विश्वामित्र हेमन्त शाह,दशरथ प्रकाश जोशी,जनक कुंदन सिंह गैड़ा,ताडिका अमित जोशी एवं सुबाहु मारीच में पारस शाह व मोहित जोशी रहे ।