सैलाब के बीच फंसे शख्स को SDRF जवान ने खतरे में डालकर बचाई जान, देखें रेस्क्यू का सनसनीखेज वीडियो

देहरादून में सोमवार की आधी रात को हुई बारिश ने पूरे शहर में कहर मचा दिया। हर तरफ पानी ही पानी नजर आया और लोग…

1200 675 25026023 thumbnail 16x9 jbhgg

देहरादून में सोमवार की आधी रात को हुई बारिश ने पूरे शहर में कहर मचा दिया। हर तरफ पानी ही पानी नजर आया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। देहरादून के प्रेमनगर इलाके में एक व्यक्ति नदी के बीच फंस गया और खंभे पर चढ़कर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण यह स्थिति बनी थी।

देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में ही एक और घटना हुई जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली में कई लोग फंस गए। तेज बहाव में ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसमें सवार सभी लोग बह गए। पुलिस ने आठ शव बरामद किए हैं और कई लोग अभी भी लापता हैं। कई जगहों से लोगों के फंसे होने की खबरें मिल रही हैं। एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों ने अलग-अलग जगहों पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर रखा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें। संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार घटनाओं की जानकारी ले रहे हैं और उन्होंने सुबह खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।

https://x.com/uttarakhandcops/status/1967863638095691936?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1967863638095691936%7Ctwgr%5E4caf65213b81e450864e5fffb755001c2101cf50%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fstate%2Fman-climbed-pole-to-save-his-life-in-flood-at-dehradun-uttarakhand-news-uts25091604177