सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजीनगर, लोअर माल रोड, अल्मोड़ा में 29 नवंबर को महान भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई।
इस दौरान बच्चों ने विज्ञान के प्रति अपनी समझ और कल्पनाशीलता को दर्शाते हुए एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए।
निर्णायक के रूप में दीपा उप्रेती और हिमानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों के प्रोजेक्ट ध्यानपूर्वक देखे, उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे भी विज्ञान के क्षेत्र में सीखते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग उल्लेखनीय रहा। प्रदर्शनी के दौरान प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक, आशुतोष पाठक, महेंद्र भंडारी, ममता बिष्ट, विनीता पांडे, सुमन कांडपाल, ज्योत्सना पांडे, भगवती कांडपाल, विमला बोरा, संगीता लटवाल, पूजा जोशी, अनीता देवी, विशाल पांडे, करन आगरी तथा पूरा विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
