देहरादून:
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में 2 सितम्बर (मंगलवार) को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
इसके चलते संबधित जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी किया है।
कहाँ-कहाँ रहेगा अवकाश
अल्मोड़ा
पिथौरागढ़
चंपावत
चमोली
उत्तरकाशी
पौड़ी गढ़वाल
बागेश्वर
रुद्रप्रयाग
नैनीताल
इन सभी जिलों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी सरकारी, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
प्रशासन ने की ये अपील
भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए लोगों से अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की अपील की है। प्रशासन ने अनावश्यक यात्रा से बचने और नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है।
⛈️ मौसम विभाग का कहना है कि 2 सितम्बर को राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश का सबसे ज़्यादा असर देखने को मिल सकता है।
